Athletes Situation In India: खिलाडि़यों की कामयाबी पर खूब वाहवाही होती है और इसका श्रेय लेने की होड़ मच जाती है। लेकिन प्रतिभाओं को सहारे की जरूरत होती है तो कोई आगे नहीं आता। चंडीगढ़ की एक उभरती बॉक्सर पार्किग में पर्चियां काट रही है। क्या ऐसे ही भविष्य की मैरीकाम तैयार होंगी। रितु नाम के इस खिलाड़ी ने स्टेट लेवल तक का बॉक्सिंग खेला हैं...